मवई व पटरंगा थाना क्षेत्र में हुई कई चोरियों से दहशत का माहौल
1 min readदुकानों के शटर का टाला तोड़कर सामान सहित लाखों की हुई चोरी
मवई व पटरंगा थानों की पुलिस चोरियों को लेकर पहले सीमा विवाद में उलझी रही
दोनों थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
अयोध्या। लखनऊ अयोध्या नेशनल हाइवे पर मवई चौराहा से मवई रोड पर पुलिस बूथ से मात्र 100 मीटर की दूरी पर मंगलवार की रात को चोरों द्वारा एक बीज भंडार को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए गल्ले से पार करने में सफल रहे।वही दूसरी तरफ पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम मवई पटरंगा रोड पर भी एक साथ चार दुकानों के शटर का ताला तोड़ कर समान सहित लाखों की चोरी इधर भी हुई है वही मवई क्षेत्र में एक साइकिल को भी चुरा ले गए हैं।सूचना पर पहुंची मवई व पटरंगा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर सीसी टीवी फुटेज से जांच पड़ताल कर रही हैं।
बता दें कि मंगलवार की रात को नेशनल हाइवे से व मवई पुलिस बूथ से ठीक 100 मीटर की दूरी पर स्थित मवई रोड पर एहतिशाम खा उर्फ मुन्ना की नेशनल सीड के नाम से बीज भंडार की दुकान है।जो मंगलवार की शाम को प्रथम रोजा की नमाज पढ़ने के लिए दुकान को जल्दी बंद करके चले गए।बुधवार की सुबह जब दुकान खोलने के लिए आए तो देखा शटर लगभग एक फिट ऊपर एक ईंट पर रखा हुआ था यह देख उनके होश उड़ गए सूचना मवई पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची मवई थाना प्रभारी आशा शुक्ला ने अपनी टीम के साथ जांच पड़ताल किया तो दुकान के चोरी हुई बैग और कागजात दुकान के पूरब लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर एक खेत में मिले।और उसी खेत के बगल में माकन है जिसकी एक नई साइकिल को भी चोर उड़ा ले गए।बीज भंडार से लगभग 60 हजार रुपए कैश और कुछ रियाल पड़े थे वह भी उठा ले गए हैं।वही दूसरी तरफ पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ही मवई चौराहा पर ही बीज भंडार की दुकान से मात्र तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित फुरकान किराना स्टोर से 50 से 60 हजार रुपए का कीमती सामान और 15000 हजार रुपए कैश दुकान के शटर का ताला तोड़ कर ले गए।उसी के सामने डीजल पंप की दुकान जो दीप चंद की है उसमे से ताला तोड़ कर 13000 हजार रुपए नगद गल्ले में रखे हुए थे उनको निकाल ले गए।इसी पंप की दुकान के बगल चौबे मिश्र की गल्ले एवं मसाला की दुकान में भी ताला तोड़ कर चोरी की गई जिसमे से 500 रुपए नगद और मसाला ले गए हैं।इसी लाइन में सोनू मोबाइल शॉप में भी शटर का ताला तोड़ कर लगभग 500 रुपए ले गए हैं।वही थोड़ी देर तक मवई व पटरंगा पुलिस पटरंगा रोड पर हुई चार दुकानों की चोरी को लेकर सीमा विवाद में उलझी रही बाद में लेखपाल ने आकर इस समस्या को दूर किया और चार दुकानों में हुई चोरी पटरंगा क्षेत्र में आई ।
इस संबंध में मवई थाना प्रभारी आशा शुक्ला और पटरंगा थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मौके पर पहुंच कर जांच की गई है और आस पास के सीसी टीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।सभी के द्वारा तहरीर दी गई है और अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।