रंगों का त्यौहार होली इस बार अयोध्या नगरी में भव्य रूप मे मनाई जाएगी
1 min readअयोध्या-रंगों का त्यौहार होली इस बार अयोध्या नगरी में भव्य रूप मे मनाई जाएगी।सभी मठ- मंदिरों में साधु संतों और नगर वासियो मे भारी उत्साह देखने मिलेगा।क्योंकि भगवान राम अपने भव्य मंदिर मे विराजमान हो गए है।जिसको लेकर अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश पांडे ने कहा कि इस बार की रंगों की होली परम पूज्य संतों और नगर वासियो के द्वारा भव्य तरह से खेली जाएगी। इस बार उत्साह का जो दृश्य दिखाई देंगा।वो देखने वाला रहेगा। सभी मठ मंदिरों में दिव्यता भव्यता के साथ रंग बिरंगी होली का त्यौहार मनाया जाएगा। जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता है। क्योंकि परमात्मा का आगमन हुआ है… हर जगह पर होली मिलन का समारोह भी रखा जाएगा।उन्होंने कहा रंग भरी एकादशी के दिन सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी से रंगों का बौछार शुरू हो जाता है।रंगभरी एकादशी से श्री हनुमान जी का ध्वजा पताका जो निकलता है।और पूरी पंचकोसी परिक्रमा में अयोध्या के परम पूज्य संतों औऱ हनुमानगढ़ी के नागा संतो के द्वारा श्री हनुमान जी का ध्वजा पताका निकाला जाएगा।अयोध्या नगरी में भ्रमण करते हैं। और मंदिरों में जाकर होली खेलते हैं।