Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

हनुमान गढ़ी की दर्शन व्यवस्था सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने संतो के साथ की बैठक

1 min read
Spread the love

अयोध्या।रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है।प्रशासन के अनेक उपायों के बावजूद मुख्य मार्ग ही नहीं आसपास के मार्गों पर भी जाम बढ़ता जा रहा है रामलला के दरबार के साथ हनुमानगढ़ी में श्रद्धालु का दबाव बहुत ज्यादा है।महंतों की माने तो बढ़ती भीड़ और तेज हो गर्मी के कारण आए श्रद्धालु हनुमानगढ़ी में बेहोश हो रहे हैं।इस स्थिति से बचने और कोई अप्रिय घटना न होने पाए, इसे रोकने के लिए हनुमानगढ़ी के महंतों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों और के साथ बैठक की।बाद में इसमें शामिल होने के लिए मेयर महंत गिरीशपति तिवारी भी पहुंचे।बैठक के बाद अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञानदास महाराज के शिष्य और संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने कहा,प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में दर्शनार्थियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है और अयोध्या में आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु हनुमान जी महाराज को प्रसाद चढ़ना चाहता है,यह संख्या चैत्र रामनवमी में कई गुना बढ़ जाएगी। इसलिए श्रृंगार हाट बैरियर से हनुमानगढ़ी तक श्रद्धालुओं के लिए रोड पर कार्पेट बिछाई जाए। धूप से बचने के लिए टीन शेड लगाया जाए। पानी की व्यवस्था की जाए और एक एम्बुलेंस इमरजेंसी के लिए हनुमानगढ़ी पर खड़ी रहे जिसमें डॉक्टर सहित प्राथमिक उपचार की व्यवस्था हो।दर्शन में समय लगता है और सबसे बड़ी परेशानी माता बहनों को होती है। इस दौरान हनुमानगढ़ी संत राजेश पहलवान, डॉ महेश दास,अभिषेक दास और उपेंद्र दास भी उपस्थित रहे।इस बैठक में सीओ अयोध्या आशुतोष मिश्र, सीओ यलो जोन राजेश तिवारी, कोतवाली प्रभारी अयोध्या मनोज कुमार शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *