झारखंड के सुप्रसिद्ध डॉक्टर राजेंद्र कुमार हाजरा परिवार संग अयोध्या पहुंचे
1 min readअयोध्या- झारखंड के सुप्रसिद्ध डॉक्टर राजेंद्र कुमार हाजरा परिवार संग अयोध्या पहुंचे। यहां पर उन्होंने रामलला व हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया।इस दौरान उन्होंने गुप्तार घाट मे भगवान रामजी की चरण पादुका का भी दर्शन पूजन किया।वही सोशल मीडिया पर समाजसेवी व गोताखोर भगवान दीन निषाद के वीडियो से प्रभावित होकर मुलाकात किया।भगवान दीन निषाद ने डॉ राजेंद्र कुमार हाजरा का माला पहनकर स्वागत किया.और आभार व्यक्त किया।वही डॉ राजेंद्र कुमार हाजरा ने बताया कि मैं भगवान दीन निषाद के सामाजिक कार्यों को मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से देखता हूं मुझे बहुत अच्छा लगा।रामलला का दर्शन करने के बाद गुप्तार घाट पर भी दर्शन पूजन किया। इन्होंने कई हज़ार लोगों को डूबते हुए बचाया है। डेड बॉडियान भी निकाली है यह बहुत ही पुण्य का कार्य है। मैं इनको बधाई देता हूं. मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि इस तरह के सामाजिक कार्य करने वाले समाजसेवी भगवान दीन निषाद को पद्मम श्री अवार्ड से सम्मानित किया जाए।बता दे कि झारखंड के सुप्रसिद्ध डॉक्टर राजेंद्र कुमार हाजरा वर्ल्ड क्लास ए क्यू पंचर स्पाइन स्पेशलिस्ट गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इनका नाम दर्ज है। विश्व के कई प्रसिद्ध क्रिकेटर व फिल्मी दुनिया के अभिनेता, अभिनेत्री ने डॉ राजेंद्र कुमार हाजरा से मुलाकात किया है।अभी कुछ दिन पहले भगवान दीन निषाद के सामाजिक कार्यों को देखते हुए, लंदन से पर्यटक अयोध्या आए थे. और भगवान दीन निषाद से मुलाकात किया था।