Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

हाईवे पर हुए हादसे के बाद लगी आग में डम्फर और बाइक जली, बाइक सवार की जलकर मौत

1 min read
Spread the love

अयोध्या। रायबरेली हाईवे पर गुरुवार को भोर एक डंपर और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई ।आग की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हुई है, जबकि डंपर का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आज पर काबू पाया है।पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।
बताया गया कि भोर में एक डंपर अयोध्या से रायबरेली की ओर अपने निर्धारित पटरी के बजाय गलत दिशा में जा रहा था। इसी दौरान कैंट थाना के बालासराय क्षेत्र में अयोध्या की ओर आ रही एक मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई। आशंका है कि भिड़ंत के बाद मोटरसाइकिल डंपर के नीचे फंस गई और सड़क पर कुछ दूर घिसटने के चलते निकली चिंगारी से आग लग गई। आग देख डंपर का चालक कूद कर मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने भोर 3:00 बजे मामले की जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी तो जिला मुख्यालय से फायर दस्ता मौके पर भेजा गया और फायर दस्ते ने आग पर काबू पाया।
अग्निशमन शाखा प्रभारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी का कहना है कि डंपर के टायर और केबिन में आग लगी हुई थी।आग बुझाने के बाद पता चला कि डंपर के नीचे एक बाइक फंसी है और एक युवक का शव पड़ा है। दस्ते ने आग पर काबू पाया है। कैंट थाना प्रभारी संजय मौर्य का कहना है कि डंपर के नीचे मिले अज्ञात युवक को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कराई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *