सरयू फार्मासूटिकल्स होलसेल दवा विक्रेता शॉप का डॉ अरविंद सिंह सीएमएस ने फीता काटकर किया शुभारंभ
1 min read
अयोध्या के रिकाबगंज स्थित बलरामपुर हाउस में इससे सरजू फार्मा सूटिकल्स का हुआ भव्य शुभारंभ। इस उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मेडिकल कॉलेज अयोध्या के सीएमएस डॉ अरविंद सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ। सरयू फार्मा के प्रोपराइटर उज्जवल सिंह कलहंस ने मुख्य अतिथि के तौर पर आए हुए डॉ अरविंद सिंह सीएमएस बुके देकर स्वागत किया।वही उज्जवल सिंह कल हंस ने बताया कि यह हमारी सरयू फार्मासूटिकल्स होलसेल विक्रेता कि ये शॉप है।इस का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के सीएमएस अरविंद सिंह ने फीता काटकर किया है। ये हमारी दवा की होलसेल विक्रेता की शॉप है।इस शॉप पर सभी प्रकार की ब्रांडेड दवाओं की संपूर्ण रेंज मार्केट से उचित रेट पर उपलब्ध है।और सभी प्रकार के रोगों में काम आने वाली दवाएं उनके होलसेल शॉप में उपलब्ध रहेगी। इस उद्घाटन के अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत प्रोपराइटर उज्जवल सिंह द्वारा माल्यार्पण करके किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू, भाजपा नेता इंद्रभान सिंह, विश्वनाथ सिंह, दिनेश सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।