अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर युवक की हालत गम्भीर जिला अस्पताल रेफर
1 min readयुवक की हालत गम्भीर जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर
रूदौली/अयोध्या। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक घायल।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहुंचाया सीएचसी रूदौली घायल की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर।जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरगूब अहमद उर्फ पप्पू की आरा मशीन के निकट रविवार की सुबह लगभग 5 बजे अयोध्या की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने एक 23 वर्षीय युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।घटना कि सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी तत्काल अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर गम्भीर रूप से घायल युवक को सीएचसी रुदौली पहुंचाया और घायल युवक के रिश्तेदार भेलसर निवासी तुफैल अहमद को घटना की जानकारी दी पुलिस द्दारा सूचना मिलते ही घायल के रिश्तेदार तुफैल अहमद आदि लोग तत्काल सीएचसी रुदौली पहुंचे तुफैल ने बताया कि यह गोमती नगर लखनऊ में रहते हैं और बेटर का कार्य करते हैं रिश्तेदार से मुलाकात करने के लिए यहीं किसी वाहन से उतरे थे जो दुर्घटना में घायल गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया जिला अस्पताल के डाक्टरों ने घायल की हालत गम्भीर देखते हुए लखनऊ रेफर दिया । इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि सुबह लगभग 5 बजे उजेफा पुत्र हाजी रियाज 23 वर्ष निवासी गोमती नगर लखनऊ भेलसर में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया घायल की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया और जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया।