मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रुदौली को नंबर वन बनाने के लिए किया गया ‘ वॉक फॉर वोट’ का आयोजन..
1 min readअयोध्या। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है मतदाताओं को जागृत करने के लिए स्वीप के कार्यक्रमों में तेजी लाई जा रही है, इसी क्रम में आज वॉक फॉर वोट ( walk for Vote ) का आयोजन मतदाता जागरूकता अभियान तहसील प्रशासन एवं लायंस क्लब रुदौली के संयुक्त तत्वाधान में किया गया ,जिसमे वॉक फॉर वोट के पद संचलन को डिस्ट्रिक्ट स्वीप आइकॉन डा निहाल रजा और कोतवाल देवेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिसमे राम सेवक यादव इंटर कॉलेज के छात्रों ने नगर भ्रमण कर मतदान के समय प्रयोग किए जा सकने वाले 13 विकल्पों के पत्रक वितरित किए और व्यक्तिगत रूप से लोगो से मिलकर शत प्रतिशत मतदान का वचन लिया । विगत हो की 30 नवंबर 2023 से डिस्ट्रिक्ट स्वीप आइकॉन Dr नेहाल रजा के नेतृत्व में स्वीप के कार्यक्रम लगातार किए जा रहे हैं, आज वॉक फॉर वोट को सफल बनाने में शिक्षक लेफ्टिनेंट जे.पी. यादव, विकास यादव,रिटायर्ड पी.टी.आई कृष्णानंद यादव, नीरज दिवेदी, अजय सिंह, शशांक मिश्र,शाह आमिर तबरेज,ओपी शर्मा का आदित्य सहयोग रहा
सभी छात्र शत प्रतिशत मतदान करे रुदौली को नंबर एक बनाएं का नारा लगाते हुए वॉक फॉर वोट की टी शर्ट पहने हुए लोगो के आकर्षण का केंद्र रहे ।