करंट लगने से नहीं मरा पति, फुल प्लानिंग से हुआ मर्डर… मिर्जापुर में बीवी ने आशिक के साथ मिलकर हमसफ़र का क़त्ल
1 min readयूपी : मिर्ज़ापुर में पत्नि ने प्रेमी संग मिलकर पति बबलू को मौत की नींद सुला दिया। नाटक रच दिया की करंट से मौत हुई है। PM रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ तो प्रेमी मोहित पंडित को अरेस्ट किया गया.. जिसने कबूल किया की बबलू की पत्नि सोनिया उसकी अच्छी दोस्त है.. उसके कहने पर ही यह हत्या की गई.. ताकि हम दोनों साथ रह सके।