Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

मवई चौराहा पर अखिलेश यादव की जनसभा आज

1 min read
Spread the love

जनसभा में होगी ऐतिहासिक भीड : गब्बर

अयोध्या। इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद रावत के समर्थन में सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मवई चौराहा बाज़ार में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।जनसभा मे भीड जुटाने से लेकर आने जाने वाले लोगो के लिए कोई असुविधा ना हो इसके लिए सपा संगठन व गठबंधन के नेताओ व कार्यकर्ताओ को जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने जिम्मेदारी दी है।इस बाबत बीकापुर विधानसभा के सपा से चुनाव लड चुके सपा नेता हाजी फिरोज खाँ उर्फ गब्बर ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की जनसभा मे ऐतिहासिक भीड होगी उसके लिए हम सब लोगो को मिलकर यह देखना है जनसभा मे शामिल हो रहे लोगो को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए हम सब सपाई पूरी तरह मुस्तैद है,भाजपा की जनविरोधी नीतियो से परेशान लोगो को हम सब के नेता अखिलेश यादव जी पर लोगो को भरोसा है इसलिए पूरे लोकसभा क्षेत्र से लोग अपने साधन से व अपनी सुविधा से स्वंय आयेगे। इस अवसर पर सपा नेता चौधरी शहरयार,एजाज खाँ, जय सिंह यादव, गुड्डू अंसारी, फरहान हुसेन खाँ, रिहान खाँ, समरपाल यादव,जगन्नाथ यादव,सरवन यादव,बिन्नू जयसवाल, अजय रावत आदि सपा नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *