Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

इस बार मतदाताओं में भी मतदान करने का एक अलग उत्साह देखने को मिला

1 min read
Spread the love

रूदौली/अयोध्या। जनपद अयोध्या के रुदौली विधानसभा में मतदाताओं के बीच मतदान करने के लिए उत्साह देखने को मिला।वही मतदान स्थल पर प्रशासन सतर्क दिखाई पड़ा।
वही इस बार नए मतदाताओं में भी मतदान करने का एक अलग उत्साह देखने को मिला।
हम आपको बताते चलें कि अयोध्या फैजाबाद लोकसभा के रुदौली विधानसभा में सकुशल व भारी सुरक्षा बल के बीच चला मतदान। मतदान केन्द्रो पर भारी सुरक्षा बल की रही तैनाती। रुदौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदाताओं के बीच दिखा मतदान करने का एक अलग उत्साह। मतदान करने के लिए मतदाताओं ने लंबी-लंबी लाइनों के बीच खड़े होकर अपने बारी का इंतजार करते हुए नजर आए।
S.H.A GOLDEN EMPIRE INFRA PVT LTD. के मैनेजिंग डायरेक्टर सिराज अहमद, मोहम्माद अलीम उर्फ गय्यम ग्राम प्रधान भेलसर व ग्राम वासी ने मतदान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *