Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

लोक सभा चुनाव में फैजाबाद में हुआ 59.13 प्रतिशत मतदान

1 min read
Spread the love

शांति पूर्ण समाप्त हुई मतदान प्रक्रिया

अयोध्या विधानसभा में सबसे कम तथा दरियाबाद विधानसभा में हुआ सर्वाधिक मतदान

अयोध्या। लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद में मतदान की समाप्ति पर कुल 59.13 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह धीमी गति से प्रारम्भ हुआ मतदान समय बढने के साथ बढ़ता गया। लोक सभा क्षेत्र के बाराबंकी जनपद की दरियाबाद सीट पर सर्वाधिक व विधानसभा अयोध्या में सबसे कम मतदान हुआ।
मताधिकार का प्रयोग करके बाहर आती वृद्ध महिला
प्रातः 7 बजे प्रारम्भ हुए मतदान ने दिन चढ़ते-चढ़ते रफतार पकड़ ली। लोग घरों से निकल कर पोलिंग स्टेशनों की ओर जाते दिखे। सुबह 9 बजे तक 14.38 प्रतिशत एक बजे तक 40.77 प्रतिशत व 5 बजे तक लगभग 57 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में मताधिकार के प्रयोग को लेकर उत्साह देखने को मिला। नवमतदाताओं ने भी किया मताधिकार का प्रयोग अपने परिजनों से मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में पूछते दिखे। पोलिंग स्टेशनों में सुरक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर पुलिस व होमगार्ड के जवान व एनसीसी के कैडेट लगाए गए थे। पोलिंग स्टेशनों के बाहर सेल्फी प्वांइट बनाए गए थे। पोलिंग स्टेशन के बाहर विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा मतदाताओं के सहयोग के लिए कैम्प लगाए गए थे। प्रशासनिक अधिकारी दिन भर भ्रमणशील रह कर चुनाव प्रक्रिया का जायजा लेते रहे।

अयोध्या विधानसभा में सबसे कम तथा दरियाबाद विधानसभा में हुआ सर्वाधिक मतदान

लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधान सभाओं में अयोध्या विधान सभा में सबसे कम तथा दरियाबाद विधान सभा में सर्वाधिक मतदान हुआ। अयोध्या- 56.52 प्रतिशत तथा जनपद बाराबंकी की दरियाबाद विधानसभा में 63.56 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। बीकापुर विधानसभा में – 59.58 प्रतिशत, रुदौली विधानसभा में – 58.13 प्रतिशत, मिल्कीपुर विधानसभा में -57.31 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *