बड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने दूसरे दिन युवक का शव नदी से किया बरामद
1 min readरूदौली/अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र का एक युवक रविवार को कल्याणी नदी में संदिग्ध परिस्थितियों मे डूब गया था।युवक के नदी में डूबने की साथियों द्दारा उसके घर पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सिठौली मजरे लोनीयन पुरवा में दी गई।सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान शिव शरन उर्फ पप्पू यादव,धर्मराज चौहान, प्रदीप यादव,ओमप्रकाश, रामपाल रावत,ज्ञानचन्द्र,राम चन्दर सहित काफी संख्या ग्रामीण परिजनों के साथ मौके पर पहुंचकर उनके साथियों से डूबने की जानकारी की।वहीं घटना की सूचना मिलते ही राम सनेही घाट कोतवाल ओपी तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गोता खोरों को बुलवाकर शव की तलाश के लिए देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी था।लेकिन मृतक का शव देर रात तक मरामद नहीं हो सका।सोमवार की सुबह से ही कोतवाल ओपी तिवारी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहकर गोताखोरों के सघन सर्च ऑपरेशन में साथ कल्याणी नदी में मृतक के शव की तलाश में जुटगई सोमवार को गोता खोरों की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद मृतक पंचम रावत का शव बरामद कर लिया। ग्राम प्रधान शिव सरन उर्फ पप्पू यादव ने बताया कि मृतक युवक पंचम रावत का नदी के किनारे कपडे मोबाइल चप्पल आदि बरामद होने से ग्रामीणों ने युवक के नदी में डूबने की आशंका जताई थी।ग्राम प्रधान ने बताया कि युवक पंचम रावत अपने साथियों से शौच करने के लिए जाने की बात कह कर नदी के तट पर गया था जो डूब गया।ग्राम प्रधान ने कोतवाल ओपी तिवारी सराहना करते हुए कहा कि ने सोमवार हो रहे लोकसभा समान्य चुनाव के दिन पुलिस की काफी व्यस्तता के बावजूद नदी से शव को बरामद कर पुलिस काफी सराहनीय कार्य किया है।
।कोतवाल ओपी तिवारी ने बताया कि मृतक युवक पंचम रावत पुत्र स्वर्गीय सनेही 25 वर्ष का शव बरामद हो गया है जो पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सिठौली मजरे लोनियन पुरवा गांव का निवासी है।उन्होंने बताया कि परिजनो की मौजूदगी में शव का पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।
कोतवाल ओपी तिवारी ने सोमवार हो रहे लोकसभा समान्य चुनाव के दिन पुलिस की काफी व्यस्तता के बावजूद शव को बरामद कर लिया।उन्होंने बताया कि परिजनों की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।