जाम से राहगीर हो रहे परेशान
1 min readअयोध्या। राजधानी लखनऊ से अयोध्या होकर गोरखपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दोनों और रामनगरी अयोध्या के प्रवेश द्वार सहादतगंज पर ही लंबा जाम लग रहा है जाम लगने की वजह से आने जाने वाले राहगीरों वी स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आपको बता दें कि सहादतगंज बाईपास पर फ्लावर का निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी वजह से रास्ता अत्यंत पतला हो चुका है। जिससे आने-जाने वाले वाहन चार पहिया दो पहिया वाहन जाम में घंटे तक फंसे रहते हैं इसके बाद कहीं जाकर के जाम खुलता है यह स्थिति आज की नहीं बल्कि महीने से चली आ रही है वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मी सहादतगंज बाईपास से नदारत नजर आते हैं खुद वाहनों के ड्राइवर वह स्थानीय लोग जाम को खुलवाने का प्रयास करते हैं। जाम लगने की वजह से रोडवेज बस एम्बुलेंस हुआ अन्य प्रकार के वाहनों का भी समय से अपने गंतव्य तक जाना नामुमकिन हो रहा है वही कभी-कभी जाम के दौरान गाड़ियों की आपस में टक्कर भी हो जाती है जिससे विवाद की भी स्थिति उत्पन्न हो जाती है आज यही स्थिति पुनः सहादतगंज में देखने को मिली जब जम के दौरान एक कर में अचानक एक गाड़ी टच हो गई जिसके बाद दोनों वाहन चालकों में विवाद शुरू हो गया इतना ही नहीं गंभीर सवाल यह है कि यदि शासन की तरफ से लगाई गई ट्रैफिक पुलिस मौके से नदारत रहती है तो आए दिन किसी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती है।