शिवपाल यादव ने गठबंधन प्रत्याशी लालजी वर्मा के समर्थन में जनसभा की
1 min readअयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने अंबेडकर नगर लोकसभा से गठबंधन प्रत्याशी लालजी वर्मा के समर्थन में जनसभा किया. जनसभा के दौरान समाजवादी पार्टी की पिछड़ा वर्ग प्रदेश सचिव स्नेह लता निषाद ने अपने सहयोगी भगवान दीन निषाद अध्यक्ष महानगर पिछड़ा वर्ग, प्रदीप निषाद महानगर सचिव और सैकड़ो समर्थकों के साथ शिवपाल यादव को नौका भेंट करते हुए भव्य स्वागत किया।वही स्नेह लता निषाद ने कहा कि इस जनसभा मे हमारे 500 समर्थक शामिल हुए।जनसभा मे सबका एक ही मत था।इस बार अंबेडकर नगर से सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा जी को यहां का सांसद बनाकर दिल्ली की उच सदन में भेजना है।उन्होंने कहा क्षेत्र में भ्रमण करते हैं तो जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।