एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक ट्रेक्टर के 80 वर्ष पूरे होने पर हुआ आयोजन
1 min readअंबेडकर नगर। एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक ट्रेक्टर के 80 वर्ष पुरे होने पे आज सौरभ ऑटो सेल्स अकबरपुर में डिजिटल माध्यम से केक कांटा गया I कंपनी कें सीएमडी निखिल नंदा डीएमडी फ़ूकोका द्वारा लोगों को ट्रैक्टर के इतिहास और उपलबधि के बारे मे बताया गया एवं हर डीलरों को संबोधित किया गया I आज के दिन कंपनी के नए मॉडल डीजीट्रैक ट्रैक्टर की लॉन्चिंग भी की गई I इसी क्रम में डिलीवरी फंक्शन का आयोजन किया गया जिसमें कंपनी के आरबीएम रविंद्र सिंह एवं एबीएम राजकुमार राय और डॉलर वीआईपी प्रदीप पांडे एवं राजकुमार पांडे द्वारा कस्टमर को ट्रैक्टर की चाबी गिफ्ट प्रदान की गई और ट्रैक्टर के बारे में उसके खूबियों के बारे में जानकारी दी गई I