ट्रेन की चपेट में आकर किशोरी दर्दनाक मौत
1 min readरूदौली/अयोध्या। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के रौजागांव रुदौली रेलवे गेट पर ट्रेन से कटकर एक किशोरी की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम को।मिली जानकारी के अनुसार किशोरी अपनी मां के साथ दवा लेकर घर जा रही थी।रुदौली रौजागांव मार्ग के रेलवे गेट पर जैसे ही पहुंची मां पानी पीने लगी और किशोरी को रेलवे लाइन के किनारे रोक दिया था। वहीं गेट मैन दुर्गेश यादव ने बताया कि ट्रेन आ रही थी। गेट बंद था गेट के अंदर किशोरी खड़ी थी जैसे ही ट्रेन गेट पर पहुंची उसी समय लखनऊ से अयोध्या जारही ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस सम्बंध कोतवाल रुदौली देवेंद्र सिंह ने बताया कि किशोरी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है।मृतक किशोरी की पहचान रुदौली कोतवाली क्षेत्र के खतीरपुर निवासिनी लकक्ष्मी पुत्री साहब लाल के रूप में हुई है उन्होंने बताया कि किशोरी के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।