Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

हर दिल अजीज शाह का 18 वा उर्स मुबारक बड़ी धूम धाम से मनाया गया।

1 min read
Spread the love

अयोध्या के बछड़ा सुल्तानपुर स्थित रेलवे लाइन के पास हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी सूफ़ी हरदिल अज़ीज़ शाह का 18 वां उर्स मुबारक बड़ी धूम धाम से मनाया गया। उर्स मुबारक के मौके पर मज़ार पर 3तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उर्स के पहले मजार के गद्दी नसीन की तरफ से चादर पेश की गई और मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ. उर्स के दूसरे दिन मज़ार के मुरीदो,जायरीन के द्वारा चादर पेश की गई और हल्काये जिक्र और देश मे अमन और तरक्की खुशहाली कि दुआ मांगी गई व खानगहि कव्वाली का प्रोग्राम हुआ। उर्स के आखरी दिन जुमे कि नामज बाद लंगरे रसूल का प्रोगाम किया गया। उर्स मुबारक के मौके पर सूफी हरदिल अजीज शाह मज़ार के गद्दी नसीन चाँद मियाँ ने उर्स मुबारक कि सभी को मुबारकबाद दिया। और प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रशासन ने अच्छी सुविधा दिया। और कहा कि उर्स के दूसरे दिन हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी मज़ार के मुरीदो,जयरीनो के द्वारा चादर पेश कि जाती है। ये चादर सहादतगंज के बुचनीगंज से चल कर शहर के प्रमुख चौराहे होते हुए बछड़ा सुलतानपुर स्थित रेलवे ट्रैक के पास मज़ार पर आयी। इस उर्स मुबारक के मौके पर मज़ार के गद्दी नसीन चाँद मिया हरदिल अजीज, डॉ आजम,सूफ़ी विवेक मनचंदा, सूफ़ी मनोज, सूफ़ी लाईक, सूफ़ी शकील, सूफ़ी मुनव्वर, सूफ़ी मेराज,सूफ़ी जुबैर आदि अन्य सम्मनित लोग मौज़ूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *