Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

मशहूर समाजसेवी सुरेश भारती के सुपुत्र के साथ बैंक लोन दिलाने के नाम पर हुई ठगी।

1 min read
Spread the love

अयोध्या- शहर के मशहूर समाजसेवी व बिल्डिंग मटेरियल के व्यवसाय के सुरेश भारतीय के सुपुत्र के साथ हुई ठगी।लोन कराने के नाम पर ठगी का मामला का प्रकाश मे आया है. उन्होंने बैंक कर्मचारियों की भी कांड में मिली भगत का गंभीर आरोप लागया है। जनपद के थाना कोतवाली नगर के राम नगर निवासी सूरज भारतीय पुत्र सुरेश भारतीय का आरोप है कि 11 मई को एक व्यक्ति आया और उसने अपना नाम आशीष बताया और कहा कि वह टाटा कैपिटलस कम्पनी में एजेन्ट है. लोन दिलाने का कार्य करता है।तभी एक चेक नम्बर-000163 दिनांकित 14 मई बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा देवकाली का 249 रूपये का एकाउन्ट पेयी का चेक उसे दिया इसी दौरान उस व्यक्ति ने अपने सीनियर आर०के.सिन्हा से फोन पर बात भी कराया इसके बाद दो तीन दिन 9831589397 से प्रार्थी के मो0नं0-9839312000 व 9307858880 पर लगातार फोन आया तथा खाते में पर्याप्त धनराशि जमा करने का कहा आज दिनांक 16 मई को अपना बैंक बैलेंस चेक करने गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त चेक के जरिये मेरे खाते से 198500/- रूपये निकाल लिये गये है। हमने बैंक में जानकारी किया तो पता चला कि उक्त चेक अभिषेक कुमार पाण्डेय पुत्र संतोष कुमार पाण्डेय निवासी दन्त धावन कुण्ड थाना कोतवाली अयोध्या ने बैंक से धनराशि निकाला है. आरोप है इस तरीके से उक्त व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के साथ कूट रचित तरीके से चेक बदलकर धोखा देकर प्रार्थी का मु० 198500/- रूपये हड़प लिया है। बैंक के कर्मचारियों द्वारा कोई फोन या मैसेज भी भुगतान के पहले प्रार्थी को नही किया गया जिससे लगता है कि बैंक कर्मचारियों की भी उक्त कांड में मिली भगत है।वही मामले की रिपोर्ट दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *