पत्रकार के विरुद्ध फर्जी रिपोर्ट दर्ज होने से पत्रकारों में आक्रोश
1 min readतहसील अध्यक्ष की अगुवाई में डीएम को संबोधित मांग पत्र एसडीएम को सोपा
अयोध्या। पत्रकार के विरुद्ध रंजिशन शंका के आधार पर लेखपाल द्वारा झूठी रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के विरोध में आक्रोशित पत्रकारों ने तहसील अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट की अगुवाई में डीएम को सम्बोधित मांगपत्र एसडीएम रूदौली को सौंपा।
मांगपत्र के माध्यम से कहा गया है कि सोहावल तहसील में बीते कुछ माह पहले अरथर गांव के पशुचर की जमीन पर यूकेलिप्टस के सैकडो पेड काट डाले गये।आरोपितो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बजाय बगैर कोई साक्ष्य के पत्रकार राम सुरेश सिंह बाबा को हलका लेखपाल ने विपक्षी शिकायत कर्ता के बयान के आधार पर ही आरोपी बनाकर मुकदमा दर्ज करा दिया।जबकि पीडित पत्रकार राम सुरेश सिंह बाबा ने बताया कि विपक्षी शिकायतकर्ता एक भू माफ़िया है।विगत तीन माह पहले संजयगंज ग्राम सभा की करोडो रूपये की कीमती जमीन पर कब्जा कर निर्माण करवा रहे थे जिसकी खबर छापने से निर्माण कार्य नही हो सका। निर्माण न होने की हताशा मे विपक्षी व हल्का लेखपाल ने आपस में मिली भगत करके पेड,काटे जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया गया।पत्रकार के विरुद्ध फर्जी मुक़दमा दर्ज करने से पत्रकारों मे काफी आक्रोश व्याप्त है।मांगपत्र के माध्यम से मामले की जांच किसी उच्च अधिकारी से कराकर पत्रकार के विरुद्ध दर्ज मुकदमा को समाप्त किए जाने एवं झूठी रिपोर्ट लगाने वाले लेखपाल के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की मांग की गई है।एसडीएम अंशिका दीक्षित ने कहा कि मांगपत्र उचित माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को भेजा जा रहा है।इस अवसर पर जगदंबा श्रीवास्तव, डाक्टर मोहम्मद शब्बीर, अनिल कुमार पांडेय,ललित गुप्ता, मुदस्सिर हुसैन, आलम शेख, विकास वीर यादव, क़ाजी ईबाद शकेब, सतीश यादव,रियाज़ अन्सारी विष्णुकांत मिश्रा,दरवेश खान,वीरेन्द्र यादव, रमेश पांडे, प्रवेश पांडेय,सुनील कुमार पांडेय, ललित कसौंधन आदि मौजूद रहे। (मो0 आलम )