हीट वेव और शिक्षकों के विरोध का हुआ असर, अयोध्या में टाले गए समर कैंप
1 min readअयोध्या। हीट वेव और शिक्षकों के विरोध के चलते आगामी पांच जून से परिषदीय विद्यालयों में लगने वाले समर कैम्प को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। इसे लेकर शिक्षकों ने खुशी का इजहार करते हुए शिक्षकों की एकता को मजबूत करने वाला बताया है।
बता दें कि पर्यावरण संरक्षण और विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर आगामी पांच से 12 जून तक लगने वाले समर कैम्प अब नहीं आयोजित होगें। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर गर्मी को देखते हुए इसे स्थगित करने का निर्देश दिया गया है। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के चलते यह समर कैंप लगाए जाने थे। इधर भीषण गर्मी में मौतों और शिक्षक विरोध को लेकर अब कोई गतिविधि नहीं होगी। पहले आदेश था कि बच्चों को बुला कर समर कैम्प में गतिविधियां कराई जाए और पौधे लगवाए जाएं। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि समर कैम्प स्थगित कर दिया गया है।