फुटपाथ का अतिक्रमण बना रामपथ पर एक्सीडेंट की वजह, बाल-बाल बचे लोग
1 min readअयोध्या। सहादतगंज से नयाघाट तक रामपथ पर बनाए गए फुटपाथ पर अतिक्रमण से शनिवार को नियावां के निकट एक हादसा हो गया। हालांकि लोग बाल – बाल बच गए लेकिन आसपास के लोगों ने अतिक्रमण को लेकर खासा आक्रोश जताया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को वी मार्ट के निकट पानी लदी गाड़ी खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से आ रहा एक ई-रिक्शा भिड़ गया। जिसमें बैठी सवारियों को मामूली चोट आई। बताया जाता है कि दोनों ओर फुटपाथ पर लोगों ने दुकानों का सामान ढेर की तरह लगा रखा है। जिसके कारण आए दिन पैदल चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शनिवार को भी पानी वाली गाड़ी फुटपाथ के बगल सड़क पर खड़ी कर पानी देने गया था। इसी दौर गुदड़ीबाजार से तेज गति से आ रहा एक ई-रिक्शा पीछे से भिड़ गया। जिसके कारण ई-रिक्शा का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और शीशा टूट गया।