ट्राला डम्फर में भीषण टक्कर दो की हालत गम्भीर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर
1 min readरूदौली/अयोध्या।रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर आमने सामने हुई भीषण सड़क दुर्घटना में दो की हालत गम्भीर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल पहुंचाया सीएचसी रूदौली।घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने किया रेफर।
जानकारी के अनुसार इस समय भेलसर चौराहा पर अयोध्या लखनऊ मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण के कार्य के कारण यह मार्ग बंद कर कूढा सादात गांव के पास बने कट से व भेलसर गांव के पास बने कट से दोनो साइडों के वाहनों का लखनऊ अयोध्या मार्ग पर ही डाइवर्जन किया गया था।जिस कारण दोनो साइडों से वाहनों का आवागमन एक ही साइड से हो रहा था। गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवीन सब्जी मंडी के निकट लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रहे डम्भर की लखनऊ की ओर जा रहे ट्राला की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई टक्कर इतनी भीषण थी की ट्राला के परखचे उड़ गए और ट्राला का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर रोड पर बिखर गया और चालक उसी में फंस गया और राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया देखते ही देखते राहगीरों की काफी भीड़ लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना रूदौली पुलिस को व फायर स्टेशन रुदौली को दी।घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी और कोतवाल रुदौली देवेंद्र सिंह तत्काल भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सबसे पहले गाड़ी में फंसे चालक को ग्रामीणों की सहायता से बड़ी मशक्कत से बाहर निकालकर तत्काल घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली पहुंचाया गया।सीएचसी के डाक्टरों ने घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसके बाद कोतवाल देवेंद्र सिंह व चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने क्रेन की सहायता से दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को रोड से हटवाकर अवरुद्ध मार्ग पर आवागमन को बहाल कराया।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी मनीष1चतुर्वेदी ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग दस बजे नवीन मंडी के सामने अयोध्या की ओर आ रहे डम्फर संख्या UP 42CT 7486 के सामने से लखनऊ की ओर जा रहे ट्राला संख्या RJ26 GB1697की टक्कर हो गई जिसमें राजेश कुमार पुत्र पहलाद 28 वर्ष निवासी और कृष्ण कुमार सैनी पुत्र राम फूल सैनी 28 वर्ष रसूल पूरा भीम सोंट राजस्थान घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली पहुंचाया गया जहां दोनो घायलों की हालत गम्भीर देखते डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।उन्होंने बताया कि क्रेन से दोनो दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को रोड से हटवाकर आवागमन सुचारू रूप से बहाल करा दिया गया है।
रुदौली फायर यूनिट टीम पहुंची घटनास्थल
घटना की सुचना पर रुदौली फायर स्टेशन के यूनिट प्रभारी अनिल कनौजिया तत्काल अपनी फायर कर्मियों जितेंद्र बहादुर,एफएम चालक लव कुश रावत,फायरमैन फैयाज़ की टीम के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर फायर कर्मियों ने दुर्घटना ग्रस्त बिखरे ट्राला के अगले हिस्से के मलवे पर पानी की बौछार कर आग लगने से बचाव किया।यूनिट प्रभारी अनिल कनौजिया ने बताया कि सयम बताया कि सूचना पर पहुंची फायर कर्मियों की टीम ने समय रहते घटनास्थल पर पहुंचकर पानी डालकर आग लगने से बचाव किया गया। ( मो0 आलम )