ईदुल अज़हा का त्यौहार शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद: सीओ रुदौली
1 min readअयोध्या। सोमवार को होने वाले पर्व ईदुल अज़हा (बक़राईद) त्यौहार को शांतिपूर्वक व सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।रुदौली नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। क्षेत्र के चारों थानों के थानाध्यक्ष व सभी चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण शील रहेंगे। उक्त बाते करते हुए सीओ रुदौली आशीष निगम ने बताया कि सीओ सर्किल में 54 मस्जिदों और 56 ईदगाहों में इदुल अज़हा की नमाज अदा की जाएगी। सीओ रुदौलीआशीष निगम ने कहा कि सरकार द्दारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार ही लोगों से इदुल अज़हा का त्यौहार मनाने की अपील की करते हुए कहा की इस अवसर पर कोई नई परम्परा कतई नही होगी।दरअसल इदुल अज़हा के त्यौहार में इदुल अज़हा की नमाज़ ईदगाहों व मस्जिदों में अदा की जाती है और त्यौहार में सोमवार,मंगलवार व बुधवार तीन दिनों तक लोग कुर्बानियां करते हैं। त्यौहार में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सक्रिय कर दी गई है। जिले की पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में पीएसी बल भी बुलाया गया है।सीओ आशीष निगम ने बताया कि इदुल अज़हा त्यौहार को लेकर पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि हमारे पास पर्याप्त संख्या में पुलिस और पीएसी बल मौजूद है त्यौहार में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी अगर किसी ने भी त्यौहार में खलल डालने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इदुल अज़हा के त्यौहार को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। सीओ ने बताया इदुल अज़हा त्यौहार को पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्वक मनाने के लिए चारों थानो में क्षेत्र गणमान्य व सम्भ्रान्त नागरिकों,ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बुलाकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की जा चुकी है बैठक में सभी लोगो से शांतिपूर्वक व भाई चारे के साथ इदुल अज़हा का त्यौहार मनाने की अपील की गई है।उन्होंने कहा की त्यौहार में व्यधान उतपन्न करने वाले शरारती और अराजकतत्वों पर पुलिस को विशेष नजर रहेगी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर निगाह रखने के लिए सर्विलांस सेल को सक्रिय कर दिया गया है। ( मो0 आलम )