Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 101 प्रार्थना पत्र में मौके पर 16 निस्तारित

1 min read
Spread the love

राजस्व वादों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी….. अपर जिलाधिकारी

अयोध्या। शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के आधार पर धरातल पर होना चाहिए जिस अधिकारी को जांच के लिए निर्देशित किया जाए वह या तो खुद जांच करें यदि वह अपने किसी अधीनस्थ से जांच कराता है तो उसमें अपनी टिप्पणी अवश्य लिखें।मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण होना चाहिए। दोनों पक्षों को सुना जाए। आसपास के लोगों से गवाही दर्ज की जाए।यह रिपोर्ट नहीं लगना चाहिए कि शिकायतकर्ता शिकायती पत्र देने का आदी है बल्कि उसके द्वारा की गई शिकायत पर ध्यान देकर मौके की जांच कर शिकायत का निस्तारण किया जाए।यह बातें आचारसंहिता की समाप्ति के बाद तहसील रुदौली में आयोजित प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस में अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) ने कही।उन्होंने राजस्व वादों के निस्तारण में हो रहे विलम्ब पर चिंता जताते हुए 5 वर्ष के अधिक समय से लंबित वादों का जल्द निर्धारण का निर्देश दिया।उन्होंने कहा राजस्व वादों में विलंब या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
संपूर्ण समाधान दिवस में जयसुख पुर निवासी मोहम्मद नसीम ने अवैध कब्जा हटवाने,मोहम्मद अयूब निवासी खैरनपुर ने प्रधानमंत्री आवास के संबंध में, कुलसुम फातिमा निवासी ख्वाजा हाल व मोहम्मद नसीर निवासी कज़ियाना ने विद्युत विभाग से संबंधित,मो0 कय्यूम निवासी मोहल्ला मखदूम जादा ने गृह कर स्थानांतरण के संबंध में, अर्शिया परवीन निवासी पुरेबसावन रुदौली ने चक रोड से अवैध कब्जा हटवाने और रिहान परवेज निवासी पुरे बसावन रूदौली ने भूमि विवाद से संबंधित शिकायती पत्र दिया। इसके अलावा खडंजा,नाली, चक रोड पैमाइश के संबंध में शिकायती पर दर्ज किया गया।कुल प्राप्त 101 प्रार्थना पत्र में मौके पर 16 शिकायती पत्र का निस्तारित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, उप जिलाधिकारी रुदौली अंशिका दीक्षित, क्षेत्राधिकार आशीष निगम, तहसीलदार राजेश वर्मा,नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव रिषु जैन, खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता, पूर्ति निरीक्षक संजय चौधरी, कोतवाल देवेंद्र सिंह सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अनुपस्थित थानाध्यक्ष बाबा बाजार व मवई तथा प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य अनुपस्थित के विरुद्ध अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने एसडीएम अंशिका दीक्षित को निर्देशित किया कि वह जिलाधिकारी महोदय को विभागीय कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजें। ( मो0 आलम )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *