Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

सोहावल के कुङौली में स्थापित हुई भगवान परशुराम की पहली प्रतिमा

1 min read
Spread the love

अयोध्या।सोहावल तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत मजनावां के मुजरे तमसा नदी के तट पर स्थित कुड़ौली गांव निवासी समाज सेवी करुणाकर पांडेय बब्बू के अथक प्रयासों से आज कुड़ौली में भगवान परशुराम की जिले में पहली मूर्ति स्थापित की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या के प्रसिद्ध छोटी छावनी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने भव्य समारोह के बीच प्रतिमा का अनावरण किया।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए महंत कमल नयन दास ने कहा कि वर्तमान सत्तारूढ़ केंद्र व प्रदेश की सरकार हिंदू हित में बेहतरीन कार्य कर रही है इसके बावजूद देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की सख्त जरूरत है इस कानून के लागू होते ही देश के सभी नागरिकों का अधिकार एक जैसा हो जाएगा तथा कानूनी रूप से मेरा धर्म बड़ा है तुम्हारा धर्म छोटा है विवादित बातें खत्म हो जाएंगी कमल नयन दास ने कहा देश के सभी नागरिकों से अपील है की वह सबसे अपने धर्म या मजहब को दूसरे नंबर पर स्थान दें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शोभा सिंह के प्रतिनिधि डॉ अमित सिंह चौहान ने कहा की पुराणों के अनुसार भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार थे। तथा उन्होंने अत्याचार व समाज के द्रोहियों के विनाश हेतु ही धरती पर अवतार लिया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू ने किया और भगवान परशुराम के चरित्र का चित्रण किया
डाक्टर अमित सिंह ने कार्यक्रम के आयोजक करुणाकर पांडेय बब्बू को इतने विशाल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक कृपा निधान तिवारी ने कहां भगवान परशुराम ने उस समय के तमाम आतताई धर्म विरोधी राजाओं का विनाश कर धर्म की रक्षा की ।लेकिन तमाम लोग यह भ्रम फैलाने में लगे हैं कि वे क्षत्रिय विरोधी थे जबकि ऐसा कदापि नहीं है।कार्यक्रम को संबोधित करने वाले अन्य वक्ताओं मे चाणक्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश कांत पांडेय चाणक्य कोषाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश पांडेय डिप्पुल व हरिशंकर मिश्र आदि ने संबोधित किया आयोजक करुणाकर पांडेय बब्बू उनके पिता व परिवार भर की प्रशंसा करते हुए कहा कि भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित कराकर तथा विशाल ब्राह्मण सम्मेलन करा कर पांडेय परिवार ने उत्तम कार्य किया है।इस अवसर पर परशुराम जी के मंदिर को भव्य निर्माण के लिए भाजपा नेता गिरीश पांडेय डिपुल ने ग्यारह हजार नगद प्रधान पिरखौली कप्तान तिवारी प्रधान करेरू गिरिजेश त्रिपाठी बब्बू प्रधान पंडितपुर डब्बू पांडेय ने एक एक ट्राली ईंट दान देने की घोषणा की और कहा मंदिर को भव्य रूप देने में और जो भी कमी आएगी उसे हम लोग पूरा करेंगे तथा ओम प्रकाश पांडेय पूर्व प्रधान राजेश तिवारी शिव दत्त तिवारी आदि ने मंदिर निर्माण में सहयोग राशि प्रदान की। इस मौके पर विधायक शोभा सिंह चौहान सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष अरुण तिवारी अनूप पांडेय नकुल पांडेय बलराम पाठक सरोज जायसवाल अखिलेश मिश्रा भाजपा नेता विक्रांत गोस्वामी सतनाम सिंह गुरु मौर्या प्रधान धमसादीन पंकज मिश्रा मिश्रा सुरेंद्र कोरी अनूप पांडेय बंटी तिवारी सुनील मौर्या राजकुमार त्यागी अनुभव पांडेय रमेश सिंह प्रवीण सिंह अनुराग पांडेय गोविंद मिश्रा जनार्दन मिश्रा विनय तिवारी पुष्कर तिवारी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *