सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर साधा निशाना
1 min readअयोध्या-अयोध्या पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सीएम योगी के सीएचसी पीएचसी निरीक्षण पर बयान दिया।उन्होंने कहा कि अयोध्या में जो सीएचसी का निरीक्षण कर रहे थे वह पहले से ही प्लांड था। वह पहले से तैयारी किया हुआ निरीक्षण था। प्रदेश के सीएचसी क्यों खाली पड़ी है वहां इलाज क्यों नहीं हो रहा है। वहीं, राष्ट्रपति चुनाव पर कहा कि ममता बनर्जी जो तय करेगी उस पर समाजवादी पार्टी हां कर देगी। उनके साथ होगा सपा का समर्थन।पीएम मोदी के डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी देने के वादे पर बोले अखिलेश यादव। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपना संकल्प पत्र पढ़ना चाहिए। पिछले कार्यकाल में इसी भाजपा ने कहा था हम 70 लाख नौकरी देंगे। ये 10 लाख नौकरी उत्तर प्रदेश के लिए है या पूरे देश के लिए।बिजली कटौती पर बोले अखिलेश यादव। जो भाजपा दावा करती थी कि पहले केवल वीआईपी जिलों में ही बिजली दी जाती थी।अब भाजपा बताए।बिजली कहां कहां जा रही है। अयोध्या में लोगों को कितने घंटे मिल रही है बिजली। जब उत्तर प्रदेश सरकार के पास पैसा है तो बिजली क्यों नहीं खरीद रही है। जब लखनऊ दिल्ली की सरकार एक है तो एनटीपीसी से बिजली क्यों नहीं मिल रही है।
मोहम्मद आलम