शेर अफगन के आवास पर कुतुबुद्दीन व महताब आलम ने किया झंडा रोहण
1 min readरूदौली(अयोध्या)।रुदौली तहसील क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद शेर अफगन के भेलसर स्थित आवास पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मनाए जा रहे 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर कुतुबुद्दीन व महताब आलम ने भव्य रूप से झंडा रोहण किया और उसके बाद लोगों में मिष्ठान विरतण कर खुशी मनाई गई।उक्त अवसर पर कुतुबुद्दीन,महताब आलम,मौलाना मुजाहिद ,सैफुलहक़ ,अखिलेश कुमार, राम प्रताप, उस्मानी आजाद, फ़ैज़ आलम, मोहम्मदउमेर,मोहम्म अलीम साद अख्तर सहित तमाम लोग मोजूद रहे।