मिलिनियम एजुकेशनल एकेमी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
1 min readरूदौली(अयोध्या)। रूदौली तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध मिलिनियम एजुकेशनल एकेडमी में सोमवार को 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मिलिनियम एकेडमी के संरक्षक डाक्टर रियाजुल हक़ अंसारी ने विद्यालय में ध्वजारोहण किया ध्वजारोहण करते ही वहां मौजूद शिक्षक व शिक्षिकाओं ने गाया राष्ट्रगान।
मिलिनियम एजुकेशनल एकेडमी के संरक्षक डाक्टर रियाजुल हक़ अंसारी ने मौजूद छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस का परिचय व महत्त्व के साथ विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों और उनके बलिदानों से बच्चों को परिचित करवाया।उन्होंने कहा कि गुलामी की जंजीर तोड़कर देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले युवा क्रांतिकारियों की कुर्बानियों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।उसके बाद मिलिनियम एजुकेशनल एकेडमी के अध्यापकों के नेतृत्व में व सुरक्षा की दृष्टि से भेलसर चौकी की पुलिस की देख रेख में छात्र छात्राओं द्दारा एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई जो मिलिनियम एजुकेशनल एकड़मी से निकलकर हाथों में तिरंगा लिए छात्रों द्दारा गाया जा रहा राष्ट्रगान व भारत माता की जय के उदघोष के नारों के साथ एक लंबी तिरंगा यात्रा भेलसर चौराहा होते हुए शुजागंज रोड स्थित उमर हास्पिटल तक गई।उमर हास्पिटल से वापस हुई तिरंगा यात्रा राष्ट्रीय राजमार्ग के दूसरे साइड से होते हुए मिलिनियम एजुकेशनल एकेडमी पहुंची।जहां छात्र छात्राओं द्दारा एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम विषयक घटनाओं व स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले सेनानियों पर गीत ,भाषण ,लोकनृत्य प्रतियोगिता,देशभक्ति गान एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
वहीं विद्यालय की प्रिंसिपल एकता टण्डन ने कहा कि आज हम लोग आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत की आज़ादी के 75 वें वर्ष पूरे होने पर गर्व महसूस कर रहे हैं।हर क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए।उन्होंने कहा कि इसके लिए आपके रूदौली क्षेत्र मे कुशल शिक्षकों द्दारा मिलिनियम एजुकेशनल एकेडमी स्कूल अपने छात्रों को महान मूल्यों और संस्कृति को आत्मसात करने के साथ साथ उन्हें सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करके तैयार कर रहा है।उन्होंने कहा कि ढेर सारे शहीदों, नेताओं और गुमनाम नायकों के बलिदान को भारत के प्रत्येक नागरिक को हमेशा याद रखना चाहिए।उक्त अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल एकता टण्डन,
जहीर खान,सर्वेश्वरी पटवाल,मुईन खान,हिना काजमी, एश्वर्या दपिक,अनुराधा श्रीवास्तव, जाया वर्मा, नाजिया सलीम, सविता शर्मा, वजीहा खातून,हरीश कुमार यादव,गौरव सिंह, गजेंद्र सिंह,ज़हरींन ताहा, प्रियंका अग्रवाल, रिचा शुक्ला,श्रद्धा मिश्रा, आंचल यादव,गुलिस्तान नदीम,सलमान, श्रद्धा चौरसिया, निर्मल यादव,बंदना कश्यप, अंकिता मौर्या,ज़ेबा शेख,रेशमा पांडेय,स्वाति श्रीवास्तव, दीपाली श्रीवास्तव, तरब अकील, स्नेहा यादव,कुलसूम रहमानी,कार्तिक अग्रवाल सहित समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।
मोहम्मद आलम