Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

नरौली की घटना की जानकारी मिलते ही ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह पहुंची जिला अस्पताल

1 min read
Spread the love

घायल बच्चों का लिया हाल चाल परिजनों से की मुलाकात हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन

अयोध्या।रूदौली विकास खण्ड के नरौली गांव निवासी घनश्याम लोधी का पुत्र बुधवार को बाइक से अपनी दो सगी बहनों को लेकर स्कूल जा रहा था जिसकी ट्रैक्टर ट्राला से जोरदार टक्कर हो गई थी जिसकी चपेट में आकर बालिका शालिनी की मौके पर ही मौत हो गई। भाई प्रदीप व बहन पूजा गम्भीर रुप से घायल हो गए थे जिन्हें सीएचसी के डाक्टरों ने गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां दोनो घायलों का इलाज चल रहा है।इस घटना की जानकारी मिलते ही रूदौली ब्लाक प्रमुख श्रीमती शिल्पी सिंह ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर दोनों घायलों का हाल चाल लिया और प्रदीप व उसकी बहन पूजा का सीटी स्कैन व एक्सरे आदि करवाया।ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह ने जिला अस्पताल के डाक्टरों से इन घायल बच्चों का बेहतर इलाज करने को कहा। ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह ने अस्पताल में मौजूद घायल बच्चो के परिजनों से मुलाकात की और एक बच्ची की मौत पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि इस दुख खड़ी में हम आपके साथ है खड़े हैं।ब्लाक प्रमुख ने परिजनों से कहा कि आप लोग किसी चीज के लिए परेशान न हों हम हर समय आप की हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं और आप लोगों के साथ हैं।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *