अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्सा सवार युवक की मौत महिला घायल
1 min readरूदौली(अयोध्या)।पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग गनौली पेट्रोल पंप के समीप ई-रिक्शा अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिसमें बैठे एक युवक की मौत हो गई।वहीं एक महिला घायल हो गई।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग गनौली पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में ई रिक्शा आ गया जिसमें चालक सहित एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना पर पहुची पटरंगा पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी रूदौली भेजवाया जंहा चिकित्सक ने अरसद पुत्र अख्तर 20 वर्ष निवासी ऊदल का पुरवा अमानीगंज थाना खंडासा जनपद अयोध्या को मृत घोषित कर दिया।वहीँ घायल महिला मनीषा निवासी शुजागंज कोतवाली रूदौली का इलाज चल रहा है।
पटरंगा थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि मौके पर हल्का दरोगा को भेजा गया है।सभी घायलों को सीएचसी रुदौली भिजवा दिया गया है। जहां चालक की मौत हो गई है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।