Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

पटरंगा थाना क्षेत्र में नहीं रुक रहा बाइक चोरी का सिलसिला बाइक चोर गिरोह क्षेत्र में सक्रीय

1 min read
Spread the love

7मई से 13मई तक एक सप्ताह में चार बाइक चोरी क्षेत्र में दहशत का माहौल

अयोध्या।पटरंगा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है एक के बाद एक बाइक हो रही चोरी से क्षेत्र में दहशत का माहौल।बाइक चोरी की यह चौथी घटना पटरंगा थाना क्षेत्र के पचलो गांव में 13 मई शनिवार की शाम को मक्का शाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर आयोजित उर्स में मवई थाना क्षेत्र के मीरमऊ गांव निवासी मोहम्मद फिरोज़ पुत्र फ़कीरुल्लाह बुलेट मोटरसाइकिल संख्या यूपी 32 एनएच 0174 से आया और आस्ताने के पास बुलेट खड़ी करके उर्स में शामिल होने के लिए गया।वहां से वापस लौटने पर बुलेट मोटर साइकिल गायब थी जिसकी काफी खोजबीन की लेकिन नहीं मिली जिसकी पीड़ित ने पटरंगा थाना में बुलेट चोरी की होने की तहरीर दी है।पीड़ित फिरोज़ ने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल मैं अपने दोस्त लखनऊ निवासी प्रेस पाठक पुत्र विजय कुमार पाठक से मांगकर लाया था जो चोरी हो गई है।
पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम रजागंज मजरे खेदीपुर निवासी रामचन्दर पुत्र माता प्रसाद रविवार 7 मई को बाइक संख्या यूपी 42 एयू 7360बजाज प्लेटिना गाड़ी से अलियाबाद से वापस अपने घर आ रहा था तभी अलियाबाद चौराहा पर दो लोग खड़े थे जिन्होंने रामचन्दर को रोका और कहा कि आपकी बाइक फाइनेंस है जिसका बकाया है हम बाइक लेने आए हैं। रामचन्दर ने कहा हम बाइक नहीं देंगे बाइक फाइनेंस थी लेकिन इसका पूरा भुकतान दो वर्ष पूर्व ही कर दिया है इसका कोई बकाया नहीं है।तब उक्त अज्ञात व्यक्ति ने रामचन्दर से कहा हमको बाइक से खेदीपुर चौराहा तक लेते चलो। रामचन्दर उसे बाइक पर बैठा लिया जब वह व्यक्ति खेदीपुर चौराहा पर पहुंचा तब उसने कहा कि हमको दुकान से कमला पसंद लाकर ख़िला दो। रामचन्दर बाइक से उतर कर कमलापसंद लेने गया तभी बाइक पर बैठा अज्ञात व्यक्ति बाइक लेकर फरार हो गया।गाड़ी गायब होते ही रामचन्दर पटरंगा पहुंचकर फाइनेंस कंपनी में पता किया तो फाइनेंस कंपनी कर्मचारियों ने बताया की आपकी गाड़ी का कोई बकाया नहीं आपका सारा हिसाब फाइनल है यहां से कोई व्यक्ति गाड़ी लेने नहीं गया थ।तब अपनी बाइक की चोरी होने का एहसास हुआ तब पीड़ित रामचन्दर ने पटरंगा थाना पहुंचकर अपने साथ घटित घटना की लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
बाइक चोरी की दूसरी घटना गुरुवार 11मई को पटरंगा थाना क्षेत्र के खुर्दहा गांव निवासी राज कुमार पुत्र धर्मपाल के साथ हुई राजकुमार ने खुर्दहा पुलिस चौकी के सामने गुरुवार की रात को अपनी बाइक संख्या यूपी41 ए एक्स 1445 सुपर स्पेलन्डर खड़ी करके अपने बच्चों को साथ लेकर हज़रत मक्की शाह रहमतुल्लाह अलैह के उर्स में लगा मेला दिखाने लेकर गया था।जब बच्चों को मेला दिखाकर वापस बाइक के पास आया तो उसकी बाइक गायब थी। बाइक चोरी होने की तहरीर राजकुमार ने पटरंगा थाना में देकर विधिक कार्यवाही की मांग की है।
बाइक चोरी की तीसरी घटना 12 मई की रात को ग्राम सुलेमान पुर में आयोजित मक्की शाह रहमतुल्लाह अलैह के उर्स में शामिल होने क्षेत्र के ग्राम सीवन निवासी मोहम्मद अशफाक पुत्र मोहम्मद इश्तियाक अपनी बाइक संख्या यूपी 32 केए 7969 केटीएम से गए थे स्टेन के पीछे गाड़ी किया था।जब उर्स से वापस लौटे तो केटीएम बाइक गायब थी जिसकी काफ़ी खोजबीन की बाइक का पता नही चला।जिसकी शिकायत पीड़ित मोहम्मद अशफाक पुत्र मोहम्मद इश्तियाक ने पटरंगा थाना में बाइक चोरी की लिखित तहरीर दी है।थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश ने बताया कि बाइकों की चोरी की घटना की तहरीर मिली है।
इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी रुदौली सतेंद्रभूषण तिवारी ने बताया की पटरंगा थाना क्षेत्र में बाइको की चोरी की घटना की जानकारी है चोरी हुई गाड़ियों का मुकदमा दर्ज किया गया है।चोरी हुई गाड़ियों की बरामदगी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं जो मोबाइल व सर्विलांस के जरिए अपना काम कर रही हैं शीघ्र ही बाइकों को बरामद कर चोरी की घटना में शामिल गिरोह का खुलासा किया जाएगा।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *