आज फिर छोड़ा गया पानी। लगातार पानी छोड़े जाने से ग्रामीणो व किसानों की बड़ रही है मुश्किले
1 min readफर्रुखाबाद बाढ़ ब्रेकिंग
फर्रुखाबाद पांचाल घाट गंगा का जलस्तर पंहुचा खतरे के निशान 137.20 CM के ऊपर
लगातार पानी छोड़े जाने से ग्रामीणो व किसानों की बड़ रही है मुश्किले
तलहटी के मुख्यमार्ग पर करीब तीन-तीन फीट बह रहा बाढ़ का पानी
बाढ़ से 100 से अधिक गांव प्रभावित, कई स्कूल भी बंद
दर्जनो गांव का मुख्या मार्ग से संपर्क कटा
लोग झोपड़ी डालकर सड़क किनारे रहने को मजबूर
राहत के नाम पर प्रशासन की खाना पूर्ति
नहीं बांटी जा रही कोई राहत सामिग्री
आज सुबह गंगा में नरौरा बांध से 202578 क्यूसेक छोड़ा गया पानी
बिजनौर बांध से 97275 क्यूसेक हरिद्वार बांध से 80688 क्यूसेक छोड़ा गया पानी
गंगा नदी और रामगंगा का खतरे का निशान है 137.10 CM पर
रामगंगा में -10849 हजार क्यूसेक छोड़ा गया पानी
रामगंगा का जलस्तर 135.70 CM पर पंहुचा
गंगा नदी और रामगंगा का चेतावनी निशान है 136.60 CM पर