सपा के दिव्यांग नेता ने गरीब ग्रामीण महिलाओं के बीच बेचा समाजवादी टमाटर ₹20 किलो
1 min readअयोध्या-टमाटर की बेतहाशा मूल्य वृद्धि पर सपा के दिव्यांग नेता पंडित समरजीत ने गरीब ग्रामीण महिलाओं के बीच समाजवादी टमाटर ₹20 किलो बेचा। ₹20 किलो समाजवादी टमाटर बेचकर गरीब ग्रामीणों में बेतहाशा महंगाई से राहत पहुंचाई। समाजवादी टमाटर ₹20 किलो खरीद कर ग्रामीण माताओं बहनों के चेहरे खिल उठे। वही जिले के बीकापुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा रतनपुर तेंदुआ वनराजा के पुरवा में समाजवादी टमाटर ₹20 किलो बेचते हुए पंडित समरजीत ने कहा आज भाजपा सरकार ने सब्जियों के साथ-साथ टमाटर ₹200 किलो के पार पहुंच चुका है, सब्जियों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि के कारण गरीब घरों में सब्जियां बनना बंद हो गई है लोग नमक रोटी से अपना काम चला रहे हैं। आदरणीय सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश भैया जी के दिशा निर्देशन में जहां जहां गरीबी से लोग तंग है उन उन गांव में पहुंचकर लोगों को राहत देते हुए समाजवादी टमाटर ₹20 किलो देने का काम कर रहे हैं जिससे हमारे गरीब भाइयों के यहां भी टमाटर की चटनी तथा सब्जियां बनाई जा सके। आज हम यही कहना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ भाजपा सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है जब हमारे किसान टमाटर पैदा करते हैं तो वही टमाटर ₹2 किलो व्यापारी खरीदते हैं और जब बाहर से टमाटर मंगाया जाता है तो सरकार तथा व्यापारियों की मिलीभगत से जनता को लूटने का काम सरकार तथा व्यापारी करने लगते हैं यही 2024 के लोकसभा चुनाव में हमारे देश तथा प्रदेश की जनता देश से भाजपा सरकार को खदेड़ने का काम करेगी।
मोहम्मद आलम