गोकुल भवन मंदिर में प्रतिदिन दोपहर में निशुल्क भोजन भंडारे का आयोजन किया जाता है।
1 min readअयोध्या के टेढ़ी बाजार स्थित गोकुल भवन मंदिर के प्रांगण में लगभग कई सोै साल वर्षों से इस मंदिर के प्रांगण प्रतिदिन दोपहर में निशुल्क भोजन भंडारा किया जाता है। और यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को भंडारा प्रसाद कराया जाता है। यह भंडारा गोकुल मंदिर की तरफ से प्रतिदिन दोपहर 12:00 से शुरू होता है। इस भंडारा प्रसाद मे कई सौ लोगों को निशुल्क भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं। गोकुल भवन मंदिर के महंत परशुराम दास ने बताया कि हमारे बड़े गुरु महाराज का कहना था कि हमारे आश्रम से कोई भूखा ना जाए तो एक श्रद्धालुओं ने उनसे पूछा कि आप की उपासना क्या है। तो हमारे बड़े गुरु महाराज ने कहा कि कोई भूखा ना जाए यही हमारी उपासना है तब उसे लगातार गोकुल भवन मंदिर के प्रांगण में दोपहर में निशुल्क भोजन भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस भंडारे में लगभग कई सौ लोग प्रतिदिन भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं। वही गोकुल भवन मंदिर के महंत ने बताया कि जो श्रद्धालु भक्त हमारे इस आश्रम से जुड़े हुए हैं। उन्हीं के दानपात्र से ही यह निशुल्क भंडारे का आयोजन प्रतिदिन किया जाता है। और यह अनवरत चलता रहेगा अभी सावन का महीना चल रहा है और कुछ दिन के बाद झूलन उत्सव का कार्यक्रम शुरू होगा। जिसके बाद से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी और यहां पर भोजन पाने वाले श्रद्धालुओं की भी संख्या कई हजारों की संख्या में हो जाएगी जो प्रतिदिन श्रावण मास के महीने में भोजन पाएंगे और झूलन उत्सव का आनंद उठाएंगे सभी लोग श्रवण माह के झूलन उत्सव कार्यक्रम में आए और आनंद ले।