भारतीय किसान यूनियन ने उपखंड अधिकारी के कार्यालय का किया घेराव
1 min readअयोध्या। विद्युत आपूर्ति प्रतिदिन 18 घंटे लगातार किए जाने, निजी नलकूपों पर मीटर ना लगने,₹ 20,000 से कम विद्युत बिल बकायेदारों का उत्पीड़न न करने, बीकापुर में उपखण्ड अधिकारी मीटर का कार्यालय खुलवाने, खराब मीटर को अबिलंब बदलवाने, गलत ढंग से काटे गए विद्युत कनेक्शन को अभिलंब जुड़वाने, मीटर की खराबी से आ रहे गलत बिलों को ठीक करने आदि मांग को लेकर उपखंड अधिकारी विद्युत बीकापुर के कार्यालय का घेराव राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन द्वारा किया गया।
उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मौर्य किसान पंचायत में बैठकर ज्ञापन की एक-एक समस्याओं पर किसान नेताओं से चर्चा करके समाधान किया उपखंड अधिकारी ने स्पष्ट किया की ट्यूबेल के बिलों के लिए कनेक्शन नहीं काटे जा रहे हैं तथा ट्यूबेलो पर मीटर नहीं लगाये जा रहे हैं और यह भी कहा कि जो मीटर गलत रीडिंग दे रहे हैं₹50 शुल्क जमा करके उनके बगल में दूसरा मीटर लगाकर मीटर की जांच करालेवे उसी के अनुसार विद्युत बिल लिया जाएगा भाना पत्नी मायाराम का कनेक्शन जोड़ दिया गया। विद्युत आपूर्ति 18 घंटे प्रतिदिन न होने की बात को स्वीकार करते हुए उपखंड अधिकारी ने कहा कि बेरूगंज बाजार में एक उपकेंद्र की स्थापना होने जा रही है उसके बाद बीकापुर खंड में विद्युत आपूर्ति बहुत अच्छी हो जाएगी।
घेराव प्रदर्शन में घनश्याम वर्मा राष्ट्रीय सचिव, सूर्यनाथ वर्मा प्रदेश सचिव मध्यांचल, राम गणेश मौर्य जिला अध्यक्ष, भागीरथी वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
मोहम्मद आलम