मंडल कारागार में भी मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व
1 min readअयोध्या-अयोध्या मंडल कारागार मे भी मनाया गया भाई बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन, आसपास जिलों की बहने पहुंचकर कारागार में बंद भाइयों को बांधी राखी, जेल से जल्द रिहा होने की मांगी दुआएं।अगले वर्ष ना आना पड़े रक्षाबंधन बांधने मंडल कारागार,जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने के लिए मंडल कारागार गेट पर बहनों की लगी लंबी लाइन तो वहीं दूसरी तरफ विश्व रामराज्य महासंघ ट्रस्ट के समाजसेवी आशीष मौर्य ने महिला कारागार में पहुंचकर महिला बंदियों से बंधवाई राखी, महिला और उनके बच्चों को दिया गिफ्ट, विश्व रामराज महासंघ ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष मौर्य ने बताया कि आज मैं रक्षाबंधन का पर मंडल कारागार मे बंदी बहनों से राखी बंधवा कर मनाया है। और उनको गिफ्ट दिया आशीर्वाद दिया। वही मंडल कारागार में रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर एक कैदी जिसकी सजा पूरी हो गई थी। लेकिन जुर्माना जमा न कर पाने की वजह से वह रिहा नहीं हो पा रहा था। तो आज उसे रिहा करने का मुझे मौका मिला। विश्व रामराज महासंघ ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष मौर्य ने उसको रिहा भी कराया और जेल में बंड महिलाओं से कहा कि अगले बार अगर मैं आऊं तो आपके घर पर राखी बंधवाने ऐसी ईश्वर से कामना करता हूं।
मोहम्मद आलम