अयोध्या।मुंबई की फडीसी लिमिटेड कंपनी के द्वारा अयोध्या धाम में स्थित हनुमान बाग मंदिर में आज एक मेडिकल कैंप के दौरान कंपनी के एरिया मैनेजर दिनकर पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि फडीसी कंपनी बहुत सारे ब्रांड आते हैं। लेकिन ओआरएस ब्रांड एलेक्ट्रोल में इंडिया में 1972 में फर्स्ट ब्रांड आया।औऱ आज हम अपनी कंपनी की तरफ से ओआरएस का निशुल्क कैंप में मरीजों को दे रहे है। उन्होंने एलेक्ट्रोल के फायदे को लेकर बताया कि डायरिया जैसी अन्य प्रकार की कमजोरियो में इसका सेवन कराया जाता है। शुगर के मरीज अभी इसका सेवन कर सकते हैं। इसमें शुगर का 2.7 0 ग्राम होता है।मार्केट में उपलब्ध एनर्जी ड्रिंक में शुगर ज्यादा होता है।लगभग 28 ग्राम तक एनर्जी ड्रिंक में शुगर होता है। उन्होंने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि डिहाइड्रेशन की प्रॉब्लम,मस्कुलरक्रैंप्स, लो बीपी मैं हमारा एलेक्ट्रोल जरूर लें।