हरे पेड़ कटान मामले में जेल भेजे गए आरोपीयों को लेकर उठ रहे पुलिस पर सवालिया निशान
1 min readजेल भेजे गए आरोपियों की पत्नियों ने उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
पुलिस ने गिरफ्तार किया भेलसर से और गिरफ्तारी दिखा रही मटौली से
अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र के बहुचर्चित हरे फलदार पेड़ के अवैध रूप से हुए कटान के मामले में नया मोड़ आ गया है।जेल भेजे गए आरोपियों की पत्नियों ने जिलाधिकारी व एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।आपको बता दें गत तीन दिन पूर्व पटरंगा थाना क्षेत्र के सरैठा गांव में सरकारी भूमि पर ग्राम प्रधान द्वारा फलदार पेड़ काटने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने पेड़ काट रहे ठेकेदार ननकू यादव के बयान पर ग्राम प्रधान अमरेश यादव के विरुद्ध करवाई की थी, ग्राम प्रधान ने अपने आपको फंसता देख पटरंगा थाने में पेड़ काटने के मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी जिस पर पटरंगा पुलिस ने केस दर्ज कर हाईवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने भेलसर चौराहे से जब्बार पुत्र शौकत निवासी भेलसर कोतवाली रूदौली व जमाल पुत्र इकबाल निवासी पुराय थाना पटरंगा को पेड़ काटने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।जिसे लेकर पटरंगा पुलिस पर सवालिया निशान उठ रहे हैं।इसी मामले को लेकर जेल भेजे गए अभियुक्तगणों की पत्नी नजमा बानो पत्नी जमाल व रसीदुल पत्नी जब्बार ने डीएम व एसएसपी को पत्र लिखकर बताया कि मेरे पति को भेलसर चौराहे से फर्जी तरीके से गिरफ्तार किया गया जिसकी वीडियो सीसीटीवी में कैद है जबकि पुलिस ने थाना क्षेत्र के मटौली मोड के पास गिरफ्तारी दिखाकर आरोपी बनाकर चालान कर दिया।पीड़िता ने बताया कि वन विभाग की कार्रवाई के आधार पर ठेकेदार ननकू यादव व ग्राम प्रधान अमरेश कुमार यादव दोषी पाए गए हैं। पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से सही जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली आशीष निगम ने बताया कि विवेचक को निर्देशित किया गया है जो भी तथ्य सामने आएंगे सभी तथ्यों को सम्मिलित करते हुए जरूरी कार्रवाई की जाएगी।