Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

चोरी की योजना बनाते अंतर्जनपदीय गैंग के चार गिरफ्तार

1 min read
Spread the love

7 मोबाइल फोन,22400 रूपये, ताला तोड़ने का औजार,अवैध तमंचा बरामद

अयोध्या। पटरंगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अशरफपुर गंगरेला मोड़ के जंगल से चोरी की योजना बनाते हुए अंतर्जनपदीय गैंग के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार थाना पटरंगा पुलिस अपराधियों पर नियंत्रण हेतु अभियान चला रही थी की मुखबिर द्वारा सूचना मिली की चार अभियुक्त अशरफपुर मोड़ जंगल के पास चोरी की घटना के लिए योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही पटरंगा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश, उपनिरीक्षक हरिकेश कुमार, राजकुमार यादव,वीरेंद्र कुमार पाल कांस्टेबल सुनील पटेल,विशाल यादव, संजय कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर चोरी की योजना बनाते अंतर्जनपदीय चार अभियुक्तों रंजीत कुमार कश्यप पुत्र रामवृक्ष कश्यप, सुमित कश्यप पुत्र रामदेव कश्यप,बृजेश कश्यप पुत्र देवकली प्रसाद,गंगादीन कश्यप पुत्र रामदीन कश्यप निवासीगण थोर्थीया रामसनेहीघाट को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से चोरी के 22400 रूपये, सात मोबाइल फोन,ताला तोड़ने वाले औजार, दो टोर्च, अवैध तमंचा, दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदद आला नकब, एक अदद सब्बल, एक अदद हथौड़ी, एक अदद छेनी, चार अदद मास्टर चाभी भी बरामद किया गया। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा अभियुक्तगणों से कड़ी पूछताछ की गई। तो अभियुक्तों ने बताया कि ट्रेन पर आने जाने वाले पैसेंजरों का मोबाइल फोन मौका पाते ही चोरी कर लेते थे। और उनको कम दामों पर बेच देते थे। विगत माह मवई चौराहा एवं रामसनेहीघाट स्थित आर्यन स्कूल में चोरी किए जाने की बात भी स्वीकार की हैं। इससे पूर्व में भी चारो अभियुक्तों द्वारा लूट की घटना थाना दरियाबाद एंव चोरी की घटनाएं थाना जीआरपी बाराबंकी एवं रामसनेहीघाट में की गई थी। जिनके सम्बन्ध में भी अभियोग पंजीकृत हुए थे। ( मो0 आलम )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *