हर घर जल योजना के तहत मानकों को ताक पर रख कर किया जा रहा निर्माण कार्य।
1 min readरुदौली के ऐथर,अल्हवाना व मवई के डिलवल गांव में पानी टंकी की बाउंड्रीवाल का मामला।
रुदौली-अयोध्या। सरकार घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन पर जोर दे रही है हर घर में नल से जल देने के लिए गांव-गांव पानी टंकी बनवाकर पाइप लाइन से पानी की सप्लाई देने का प्रयास किया जा रहा है। शुरुआत से ही योजना अनियमित्ताओं से घिरने लगी है विभाग द्वारा इस कार्य को टेंडर के माध्यम से ठेकेदार को दिया जाता है। लेकिन ठेकेदार व जेई की मिलीभगत से मानकों को दर किनार कर पीली ईंट व घटिया मसाले से पानी टंकी की बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।ताजा मामला रूदौली क्षेत्र के ऐथर,अल्हवाना व मवई के ग्राम पंचायत डिलवल मजरे बटैया गांव में पानी टंकी का निर्माण कार्य में ठेकेदार तथा जल निगम के कर्मचारियों द्वारा मानक को ताक पर रखकर सामग्री मद मे पीला ईंट, सीमेंट नाम मात्र डालकर मसाले का प्रयोग किया जा रहा है। वही बाउंड्री वॉल के लिए बनाई गई नीव में भी बिना गिट्टी मसाला के पीले ईट का प्रयोग हो रहा है। इस संबंध में मौके पर काम कर रहे राजगीर मिस्त्री ने मसाले के बावत बताया हमे जैसा कहा जा रहा है हम वैसा ही कर रहे है निर्माण मे मसाला रेसियों के बारे में पूछने पर उसने बताया की रेसियो की जानकारी हमारे ठेकेदार ही बता पाएंगे। सरकार ग्रामीण क्षेत्र मे हर घर को नल से जल देने के लिए भारी भरकम बजट जारी कर रही है वही योजना के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्य मे ठेकेदारो द्वारा पानी टंकी के निर्माण कार्य में सीमेंट का कम प्रयोग कर बालू का मसाला लगाया जा रहा है। वहीं पर ग्रामीणों का कहना है की नीव को खुदवा कर जांच करवाया जाए तो ठेकेदार द्वारा कराये जा रहे कार्य की हकीकत खुल जाएगी। ग्रामीणों की मांग है कि पानी टंकी के निर्माण मे पीली ईट के प्रयोग को रोका जाय और मानक के हिसाब से निर्माण कार्य कराया जाय। इस संबंध में जल जीवन मिशन के अधिशासी अभियंता अरविंद यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है टीम गठित कर जांच कराई जाएगी।