शिवम इम्पोरियम लखनऊ चिकनकारी कपडे के शोरूम का हुआ शुभारंभ
1 min readअयोध्या के श्री राम हॉस्पिटल के सामने स्टेशन रोड पर कौशलेश कुंज के ग्राउंड फ्लोर पर शिवम इम्पोरियम पर लखनऊ चिकनकारी कपड़े का शोरूम का हुआ भव्य शुभारंभ। लखनवी चिकनकारी कपड़े के शोरूम का उद्घाटन शहर के मशहूर समाज सेवी अर्जुन दास ने फीता काटकर किया शुभारंभ। शिवम इम्पोरियम के प्रोपराइटर रोशन लाल लखमानी व सुरेश वासवानी ने बताया कि हमारे शोरूम पर मशहूर लखनऊ के चिकनकारी कपड़े का शोरूम है।और यहां लखनऊ के चिकनकारी कपड़े उचित रेट पर मिलेंगे। जिन लोगों को कपड़े लेने के लिए लखनऊ जाना पड़ता था अब अयोध्या में लखनऊ का मशहूर चिकन कारी कपड़ा हमारे शोरूम में उपलब्ध है।एक बार सेवा का अवसर दें। इस उद्घाटन के अवसर पर सुरेश वासवानी, मुकुल वासवानी, सिमरदीप कौर, ललित,भारत वासवानी,हेम वासवानी, पंकज संगतानी आदि अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।