झुलझ रहे शरीर,सूख रहे है हलक, रूदौली क्षेत्र में नही दिखा एक भी प्याऊ
1 min readअयोध्या। सूर्यदेव के तीखे तेवर और गर्म हवाओं ने आम लोगों का जीना मुहाल करके रख दिया है। चिलचिलाती धूप और गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है। सुबह से ही कड़ी धूप के बीच दोपहर होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। गर्म हवा के थपेड़े और कड़ी धूप काया को झुलसा रहे हैं।
भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गर्मी के कारण लोग जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकल रहे हैं। तेज धूप और गर्मी बढ़ने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग तरह तरह के उपाय कर रहें हैं।दिन भर गर्म हवा से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सारा दिन बाजार की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। दोपहर में गर्मी अधिक रहने के कारण लोग ज़रूरी काम से ही निकल पाते हैं। गर्मी से राहत के लिए लोग ठंड पेय पदार्थ का सहारा ले रहे।
सूख रहे है हलक, नही दिखा एक भी प्याऊ
इस वर्ष गर्मी अपने चरम पर है और ऐसे में शहर में नगर पालिका परिषद द्वारा कोई भी प्याऊ घर नहीं खोला गया है। शहर में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को मजबूरी में 20 रुपए प्रतिलीटर बिकने वाली पानी की बोतलों को खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। नगर परिषद के पदाधिकारियों का भी इस ओर ध्यान ना देना समझ से परे है। स्थानीय जनप्रतिनिधि तो रोज हर चौक चौराहे और सार्वजनिक स्थनों में पहुंचते ही है बावजूद इसके, भीषण गर्मी को देखते हुए उनके द्वारा राहगीरों के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया
व्यापार पर भी पड़ रहा है असर
भीषण गर्मी का सर्वाधिक असर बाजार पर पड़ा। सुबह से ही बाजारों में सन्नाटा पसर गया। ग्राहकों ने बाजार का रुख ही नहीं किया। दिनभर दुकानदारों को खाली ही बैठना पड़ा। सर्राफा मृदुल अग्रवाल ने बताया कि रोजमर्रा की अपेक्षा बाजार में बिक्री में पचास फीसदी से अधिक गिरावट आई। व्यापार मंडल महामंत्री राजेश गुप्ता ने कहा कि दूर दराज के ग्राहक तो गर्मी के कारण शहर की ओर नहीं आ रहे हैं, सुबह जब तक दुकानें खुल पाती है, तब तक इतनी अधिक धूप और गर्मी हो जाती है, कि ग्राहक बाजार में आते ही नहीं है। ( मो0 आलम )