परिवहन निगम के निर्देश बेअसर, अनधिकृत ढाबों पर बंद नहीं हुआ रोडवेज बसों का ठहराव
1 min readअयोध्या । अनधिकृत ढाबों पर रोडवेज बसों का ठहराव बंद नहीं हुआ। परिवहन निगम ने इसे रोके जाने का निर्देश जारी किया है। अनधिकृत ढाबों पर ठहराव बंद न होने पर अफसरों की जिम्मेदारी तय होगी। हालांकि अयोध्या परिक्षेत्र में इस समय अनुबंधित ढाबे नहीं हैं।
यात्रियों की नागरिक सुविधा के मद्देनजर रोडवेज बसों को परिवहन निगम से अनुबंधित ढाबों पर ही रोके जाने का निर्देश है। रोडवेज बसों के ढाबों पर रुकने से निगम को राजस्व मिलता है। अफसरों का कहना है कि अनुबंधित ढाबों पर बसों के न रुकने से यात्रियों को प्राप्त होने वाली सुविधाएं नहीं मिल पाती। इसके मद्देनजर निगम के प्रधान प्रबंधक वाणिज्य ने 22 मई को सभी क्षेत्रीय प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को पत्र भेजकर इस पर प्रभावी अंकुश लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि अनधिकृत ढाबों पर बसों के ठहराव को क्षेत्रीय अधिकारियों की अक्षमता माना जाएगा। अंतिम बार सचेत करते हुए इस पर तत्काल अंकुश लगाने का निर्देश दिया है। पत्र में अंकुश न लगने पर उत्तर दायित्व तय कर कार्रवाई की बात कही गई है।
लेकिन रोडवेज बसों का अब भी अनधिकृत ढाबों पर ठहराव हो रहा है। हलांकि अयोध्या परिक्षेत्र में इस समय कोई अनुबंधित ढाबा नही है। भिटरिया में दो ढाबे थे लेकिन उनका अनुबंध निरस्त कर दिया गया था। अब अनुबंध की कार्रवाई फिर शुरू की जा रही है लेकिन अनधिकृत ढाबों पर बसों का ठहराव जारी है। रविवार को लखनऊ से वापस आ रहे राजनाथ ने बताया कि रोडवेज की बस एक अनधिकृत ढाबे पर रोकी गई। यहां ड्राइवर व कंडक्टर और बस यात्रियों ने नाश्ता पानी किया।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आदित्य प्रकाश ने बताया कि अनधिकृत ढाबों पर बसों को न रोकने का निर्देश दिया गया है। ऐसा मिला तो संबंधित बस के क्रू मेंबर पर कार्रवाई होगी। क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया कि ढाबों के अनुबंध के लिए टेंडर निकाला गया था लेकिन कार्रवाई पूरी नहीं हुई फिर से क्षेत्र में अनुबंध के लिए टेंडर निकाला जाएगा।