4 सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे पियूष त्रिपाठी
1 min read4 सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे पियूष त्रिपाठी
1 सप्ताह पहले पियूष त्रिपाठी ने जिला और स्थानीय प्रशासन को एक ज्ञापन देकर महावीर प्रसाद दिहूलिया के प्रकरण में न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई थी,परंतु उनके पत्र पर न ही कोई नगर पालिका ने कोई संज्ञान लिया और न ही जिला प्रशासन ने कोई कार्यवाही की ।इससे क्षुब्ध होकर पियूष त्रिपाठी ने चरखारी के गुलमर्ग में आज सुबह से ही अन्य जल त्याग कर अनशन शुरू कर दिया है ।हालांकि उन्होंने तीन मांगे और अपने आंदोलन में जोड़ दी हैं। जिसमें बक्सवाहा के जंगल की कटाई ,महिलाओं को अपने पारिवारिक स्थल पर तैनाती एवं बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग जैसे मुद्दे शामिल किए हैं ।भीषण गर्मी में पियूष द्वारा किया जा रहा आंदोलन एक साहसिक कदम है, परंतु प्रशासनिक उपेक्षा के चलते पियूष त्रिपाठी को आंदोलन करना यदि प्रशासन ने उनके पत्र को संज्ञान में लेकर कोई ठोस कदम उठाया होता ,तो शायद चरखारी का एक नवयुवक अन्न जल त्याग कर आमरण अनशन पर नहीं बैठता ।पियूष त्रिपाठी के अनशन पर बैठने से चरखारी का राजनैतिक माहौल गरमा गया है ।इस गहमागहमी के माहौल में कुछ लोग सफाई देते घूम रहे हैं ।तो कुछ पियूष त्रिपाठी के आंदोलन को जायज बताकर समर्थन करने की रणनीति पर विचार कर रहे हैं।
Khabar times today Mahoba