Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

मोदी सरकार के सात साल पूर्ण ( सेवा दिवस) के उपलक्ष्य में ब्लॉक प्रमुख रचना सोनी ने बांटे मास्क साबुन एवं सैनिटाइजर

1 min read
Spread the love

जैतपुर महोबा – मोदी सरकार के सात साल पूर्ण ( सेवा दिवस) के उपलक्ष्य में ब्लॉक प्रमुख रचना सोनी ने बांटे मास्क, साबुन एवं सैनिटाइजर

कोरोना की वजह से नहीं होगा जश्न, सेवा कार्यों में जुटेंगे बीजेपी कार्यकर्ता – जीतेन्द्र सिंह सेंगर

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रविवार यानी कि 30 मई को केंद्र में बीजेपी सरकार के सात साल पूरे होने पर बीजेपी देश के एक लाख गांव में कोरोना से संबंधित विशेष राहत और बचाव अभियान चला रही है . इसी क्रम में विकासखंड जैतपुर की ब्लॉक प्रमुख रचना सोनी ने जैतपुर कस्बे में लोगों को घर घर जाकर मास्क, साबुन और सैनिटाइजर वितरण किए. ब्लॉक प्रमुख रचना सोनी ने बाजार और बस स्टैंड पर लोगों को कोरोना से राहत वाली सामाग्री वितरित की और इसके अलावा समस्त क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि लोक डाउन के नियमों का पालन करे, बिना काम के घरों से बाहर ना निकले, हमेशा मास्क का प्रयोग करे, भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे और सभी वैक्सीन जरूर लगवाए इस बीमारी मे वैक्सीन सबसे कारगर साबित हो रही है. विकासखंड जैतपुर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ कौशल सोनी ने भी सेवा दिवस के अवसर पर ग्राम परा, रजोनी में मास्क और साबुन बांटे.
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महोबा जीतेन्द्र सिंह सेंगर मे कहा कि सेवा ही संगठन 2.0 अभियान के तहत पार्टी कोई समारोह आयोजित नहीं करेगी और सभी कार्यकर्ता सेवा कार्य में जुटेंगे. इसके लिए केंद्रीय नेताओं से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई है. पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार के सात साल पूरे होने पर पार्टी देश में सेवा दिवस के रूप में मनाएगी.
पार्टी कार्यकर्ता इस अवसर पर गरीबों और जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री, सैनिटाइजर, मास्क और ऑक्सीमीटर के साथ कोरोना से निपटने में काम आने काम आने वाली चीजें वितरित करेंगे. साथ ही टीकाकरण को लेकर भी लोगों को जागरूक करेंगे. इस मौके पर भरत कुशवाहा सेक्टर संयोजक, प्रदीप माहौर, अरविंद कुमार, दिनेश कुमार, जय सिंह राजपूत सेक्टर संयोजक कुड़ाई, राम सिंह राजपूत प्रधान रजोनी, मिथिलेश श्रीवास् बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे

Khabar times today Mahoba

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *