युवक ने सील बंद गैस सिलेंडर में गैस की घटतौली की तहरीर थाने दी
1 min read
युवक ने सील बंद गैस सिलेंडर में गैस की घटतौली की तहरीर थाने दी
पनवाङी/महोबा
इस महंगाई की मार छेल रहे ग्रामीणों को महंगाई का सामना तो करना ही पड़ रहा है साथ ही बढ़ते गैस एवं प्रटौल,डीजल के दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी वहीं कुछ प्रटौल पम्प एवं गैस एजेंसियां घटतौली का गंदा खेल खेलकर अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं ऐसा ही मामला पनवाङी कस्बे में उस समय देखने को मिला जब एक युवक रामबाबू निवासी बुढेरा उपभोक्ता क्रमांक 3475 गैस सिलेंडर लक्ष्मी इन्डैन गैस सर्विस पनवाङी से लेने आया गैस सिलेंडर लिया लेने पर शक हुआ कि गैस कम लग रही है तो उसने शक के आधार पर उसने सिलेंडर को कांटे पर रख दिया जिसका वजन 25,100 ग्राम निकला जिससे रामबाबू ने घटतौली की तहरीर थाना पनवाङी में दी साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी कुलपहाड़, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ को दी एवं जांच कराकर उचित कार्यावाही की मांग की