भेलसर में एनएच की बड़ी लापरवाही से पिलर बना राहगीरों के लिए जानलेवा
1 min readपिलर से टकराकराई बाइक तीन युवक गम्भीर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर
रूदौली/अयोध्या। रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे लगे पिलर से टकराकराई बाइक तीन युवक गम्भीर रूप घायल सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग से अयोध्या से लखनऊ व लखनऊ से अयोध्या जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेलसर चौराहा पर बने ओवर ब्रिज के पश्चिम एनएच विभाग द्दारा लगाया गया बड़ा बोर्ड लगाया था जो एक वर्ष पूर्व आई तेज आंधी तूफान में गिरकर दोनो साइड का बोर्ड टूट कर गिर गया था।तब से एनएच विभाग की लापरवाही के कारण बोर्ड में नटबोल्ट टाइट करने वाला पिलर उसी तरह पड़ा था।इस समय एनएच विभाग द्दारा ओवर ब्रिज के दोनों साइड में बने डिवाइडर तोड़कर सड़क चौड़ी करण का कार्य चल रहा है। जिससे टूटे बोर्ड का पिलर रोड के चौड़ी करण के कारण रास्ते मे आ गया जिससे दोनों साइडों से निकलने वाले राहगीरों खासकर दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों के लिए पिलर हमेशा खतरा बना रहता है अगर विभाग ने इस पिलर को शीघ्र ही नहीं हटवाया तो इससे किसी भी समय कोई बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। बीती रविवार की रात्रि लगभग 9 बजे ग्राम आसुमऊ निवासी विवेक यादव पुत्र शिवराम यादव 17 वर्ष शिवम यादव पुत्र मैकू यादव 16 वर्ष समीर पुत्र सुभाषचन्द्र 14 वर्ष एक ही बाइक से तीनो युवक किसी कार्य के लिए भेलसर जा रहे थे तभी धर्म कांटा के सामने लखनऊ अयोध्या मार्ग पर एनएच के टूटे बोर्ड के निकले ऊंचे पिलर से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें सहनीय लोगों बिना एम्बुलेंस का इंतजार किए तत्काल सीएचसी रुदौली पहुंचाया जहां तीनो की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।