पुश्तो की जमीन को कब्जा कर रहे भू माफिया गरीब पीड़ितों की सुनने वाला कोई नहीं।
1 min readअयोध्या। जिले के बीकापुर कोतवाली व तहसील बीकापुर के ग्राम तोरो माफी आबादी की जमीन को लेकर रहने वाले पीड़ितो ने गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हमारी 100 साल के ऊपर की आबादी की जमीन है।जिसमें उसे जमीन पर काफी लोगों का घर और कब्रिस्तान भी है। दूसरी जमीन छोड़कर भू माफिया के द्वारा आबादी की जमीन कब्जा कर रहे।आरोप है शैलेंद्र पांडे उर्फ मोनू पांडे , उनके पार्टनर राजा पांडे भू माफिया इनके द्वारा कोतवाली के बगल जमीन कब्जा किया गया और इन्होंने फायर स्टेशन की दीवाल गिराई गई बिना किसी आदेश के और बिना किसी तहसील के सक्षम अधिकारी के इस कार्य को किया गया।इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया और पुलिस फायर ब्रिगेड के अधिकारी खड़े होकर दीवार गिराई गई। वही पुलिस फायर ब्रिगेड अधिकारी पूरी तरह से भू-माफिया भाजपा नेता मोनू पाण्डेय से मिले हुए है और इस तरह पुलिस भू-माफिया से मिलकर इस कार्य को करना कानून की सुनियोजित हत्या है..और घर का रास्ता बंद कर दिया गया जबरन कब्जा किया गया।यही नहीं यहां से 3 किलोमीटर दूर तोरो माफी दराबगंज में वहां भी जो है इन्होंने धर्मशाला गिराकर कब्जा किया वहीं पर इन्होंने तालाब भी कब्जा कर रखा है यह ऐसे बहुत लोगों को पीड़ित करते हैं यही नहीं यहां पर कब्रिस्तान भी कब्जा किया हुआ है तहसील बीकापुर जिला अयोध्या में कोतवाली के बगल मेरा यहां पर न्यायालय से दीवानी का स्टे रहते हुए उन्होंने कब्जा किया दीवाल तोड़ा पूरा रास्ता बंद कर दिया आने जाने का मैं रज्जब यह बीजेपी का झंडा लगाकर पार्टी को बदनाम करते हैं और गाड़ी के पीछे सरकार लिख कर गुडाई करते हैं.. उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल, डीएम, एसएसपी को शिकायत पत्र अवगत कराया है।