स्थानीय निकाय प्रभारी ने किया कबरई नगर पंचायत का भ्रमण
1 min readस्थानीय निकाय प्रभारी ने किया कबरई नगर पंचायत का भ्रमण
कबरई- नगर पंचायत कबरई में आज स्थानीय निकाय प्रभारी मिर्ज़ा जुबेर बैग द्वारा नगर पंचायत का भ्रमण किया और अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश सिंह को साथ में लेकर क़स्बे का भ्रमण और बरसात आने से पहले साफ-सफ़ाई का निरीक्षण किया गया जिसमें उन्होंने जहां भी अभी नालों की सफ़ाई नहीं हुई है तो नगर पंचायत में साफ-सफ़ाई चाक चौबंद रखने को निर्देशित किया जिसमें अधिशासी अधिकारी ने बताया कि बरसात शुरू होने से पहले ही समस्त नालों की सफ़ाई अभियान चलाया जा रहा है और रोज़ सफ़ाई नायक द्वारा जानकारी व निरीक्षण भी किया जाता है और जल्द-जल्द सभी क़स्बे के नालों की सफ़ाई हो जायेगी, एंव क़स्बे में साफ़ सफ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है ।
Khabar times today Mahoba